North Korea's dictator Kim Jong Un's mystery about his health remains intact. In the international media, different claims are being made about his health. Some reports speak of his brain being dead and some are describing his condition as very delicate. Meanwhile, the response of US President Donald Trump has come. Trump has wished the North Korean dictator Kim Jong Un to recover.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें तेज हैं। अमेरिका मीडिया में तो दावा किया जा रहा है कि किम जोंग का ब्रेन डेड हो चुका है. मंगलवार को जारी हुई एक मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अमेरिका को खुफिया जानकारी में पता चला है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन दिल की सर्जरी के बाद गंभीर खतरे से गुजर रहे हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग के स्वस्थ्य होने की कामना की है.
#KimJongUn #DonaldTrump #NorthKorea